
बाइक-पिकप की टक्कर में दो बाइक सवार युवक घायल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 18, 2021
- 253 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। थाना क्षेत्र के मोहनियां-चौसा पथ पर पजराव गांव के समीप पिकप-बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायल दोनों युवकों में एक रामगढ़ थाना क्षेत्र के इसरी गांव का अंकुश चौधरी व दूसरा मोहनियां थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव का अनिल चौधरी बताया जा रहा है। ये दोनों नुआंव थाना क्षेत्र के पजराव गांव अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। जो चौसा की तरफ से आ रही पिकप वाहन से टकराकर घायल हो गए। ग्रामीण हैप्पी यादव व उनके सहयोगियों ने उन्हें गर्रा गांव स्थित पीएचसी पहुँचाया। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बनारस भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवकों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। एफआईआर के सम्बंध में अभी कोई आवेदन नहीं मिला है।
रिपोर्टर