शादी की नीयत से भागे प्रेमी युगल धराए

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के नुआंव गांव से शादी की नीयत से भागे एक प्रेमी युगल को नुआंव पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन्हें न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष करवाई हेतू भभुआ भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नुआंव गांव निवासी काल्पनिक नाम नाबालिग मंजू कुमारी और स्थानीय बाजार की एक मिठाई दुकान पर काम करनेवाला युवक लालू खरवार बीते 14 जनवरी की रात घर से भाग निकले। जिन्हें परिजनों ने ढूंढने के काफी प्रयास किया। नहीं मिलने के बाद लड़की के पिता ने 15 जनवरी को नुआंव थाने में उक्त युवक के खिलाफ आवेदन देकर अपनी लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में एफआईआर कराया। जिसके आलोक में पुलिस ने जांच शुरू की। जांच क्रम में मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की को लड़के के घर ग्राम दादुपुर, थाना जमानिया, जिला गाजीपुर यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट