
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के बैनर तले बना निधि संग्रह टोली
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 19, 2021
- 503 views
सिमुलतला संवाददाता ।। श्री राम जन्मभूमी पर मन्दिर निर्माण निधिको संग्रह के लिये जिला की ओर से सग्रह कमिटी के सदस्यों ने सिमुलतला खुरण्डा,एवं टेलवा में निधि संग्रह टोली बनाये।
झाझा के क्षेत्रीय प्रभारी कंचन देवी ,भजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र यादव एवं भाजपा नेता प्रसादी यादव ने जिला के धर्म जागरण प्रमुख दिवाकर सिंह,भुनेस्वर शाह,प्रवेश कुमार विक्की आदि के सहयोग से क्षेत्र के टेलवा,सिमुलतला, व खुरण्डा में निधि संग्रह की टोली निर्माण किया गया।प्रवेश कुमार विक्की ने क्षेत्र के सभी राम मंदिर समर्थक श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि यथा सम्भव अपने कमाई का कुछ प्रतिशत अंशदान दें एवं दिलाने में सहयोग करें,वहीं जिला धर्म जागरण प्रमुख दिवाकर सिंह ने भी क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी वर्गों से आग्रह करते हुवे कहे कि श्री राम मंदिर में सिर्फ अभी के पीढ़ी को ही यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है ना हमारे पूर्वज को मौका मिला ना ही हमारे आनेवाले वंसज को मौका मिलेगा अपना सहयोग दे कर पूर्वज एवं वंसज दोनो को धन्य करने का मौका नहीं चूकना चाहिए।मोके पर अजित कुशवाहा,श्रवण विश्वकर्मा,रणजीत कुमार,पंचम सिंह,घनश्याम लाल आदि दर्जनों लोग सामिल थे।
रिपोर्टर