दिनेश्वर मुर्मु की पूण्य तिथि पे आयोजित किया एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता

रिपोर्टर विनय कुमार


देवीपुर ।। देवीपुर  प्रखण्ड परिसर के मैदान में मुर्मु स्पोर्ट्स क्लब पिरहकट्टा की और से एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया जो क्रमशहः हैं  जिसमें पहले गोबरदाहा वसेस पननबोना,नारायणपुर वसेस पवन स्टार ,मारगोमुण्डा वसेस मुंडा मुंडी,बच्चू xi वसेस डीएम स्टार जिसमे प्रथम को 8000 हज़ार,द्वितीय को 7000 का पुरस्कार रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि लखन हांसदा,मुकेश मुर्मु,बानेश्वर मुर्मु,झुन्डी मुखिया सहित क्लब के सदस्य मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट