मंदिर निर्माण के तहत समर्पण निधि सौंपी

तलेन ।। अपने पिता की स्मृति और सेवाभावी स्वभाव के तहत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में होने वाले भव्य मंदिर निर्माण में महेंद्र यादव व उनके परिवार द्वारा 11 हजार 111 की समर्पण निधि नगर कार्यवाह व नगर के निधि प्रमुख को सौंपी। स्वर्गीय श्री मोहन जी यादव नगर के सामाजिक व प्रतिष्ठित व्यक्ति थे इन्होंने श्री राम मंदिर  शिलान्यास   के समय भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। साथ ही नगर भाजपा अध्यक्ष कैलाश मोहन यादव  व परिवार द्वारा भी 11 हजार रुपए की समर्पण निधि सौंपी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट