शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी इंटरनेट की बेहतर सेवा
- Hindi Samaachar
- Jan 22, 2021
- 518 views
जमुई ।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर फाइबर इंटरनेट योजना का शुभारंभ करने के साथ ही जमुई जिले के चकाई प्रखंड गजही पंचायत, चन्द्रमण्डी पंचायत इंटरनेट की सेवा सुलभ कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है प्रखंड और पंचायत के भीएलई जो इस योजना से जुड़े हैं उनके द्वारा इंटरनेट सेवा को शीघ्र चालू किए जाने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है ।
बताते चले कि इसे लेकर चकाई प्रखंड स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालय पंचायत के विभिन्न सरकारी संस्थानों में इंटरनेट सेवा चालू करने को लेकर फाइबर तार लगाया जा रहा है इस संबंध में गजही पंचायत के सीएससी भीएलई अनिल कुमार वर्मा ने बताया जिला ईडीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर सरकार का इस योजना के तहत हर घर में फाइबर वायर पहुंचाने का कार्य भीएलई द्वारा सभी पंचायत को वाईफाई से जोड़कर आम लोगों के लिए इंटरनेट की सुविधा बहाल कर दिया जाएगा । इस सेवा को चालू होने पर सुदूर गांव के बच्चे को भी ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी सुविधा मिलेगी इस कार्य में भीएलई सरकारी संस्थानों 5 - 5 कनेक्शन सरकारी संस्थानों में देंगे ।


रिपोर्टर