90 शीशी देसी शराब व दस टेट्रा पैक शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर 90 शीशी 200 एमएल देसी शराब व दस टेट्रा पैक 180 एमएल एट पीएम शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।दोनों धंधेबाज जैतपुरा गांव के विकास कुमार राम, व बेचू राम बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में धंधेबाजों के घर से 100 पीस शराब बरामद किया गया। साथ ही धंधे में प्रयुक्त टीवीएस मोपेड भी बरामद कर ली गई। छापेमारी दल में एएसआई बृजकिशोर सिंह, एएसआई हरेंद्र पासवान सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट