
कांग्रेस ने अरनब गोस्वामी का पोस्टर जलाया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 23, 2021
- 700 views
भिवंडी।। टीआरपी घोटाला, अन्वय नाईक आत्महत्या एवं पुलवामा हमला के संदर्भ में आर भारत न्यूज चैनल के संपादक अरनब गोस्वामी द्वारा किए गए चैट को लेकर उनके विरुद्ध आंदोलन शुरू किया गया है। जिसके तहत भिवंडी शहर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन करके अरनब गोस्वामी के पोस्टर पर जूता मारते हुए उसे जलाकर विरोध व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन के नेतृत्व में किए गए इस आंदोलन में प्रदेेश महासचिव तारिक फारुकी,सोहेल खान,अशोक पाटील,रुकसाना कुरैशी, नगरसेवक सिराज ताहिर मोमिन, शकील अंसारी,अशरफ मुन्ना, डॉ. जुबेर अंसारी एवं साजिद अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे ।
रिपोर्टर