थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र और शिकायतों का किया गया निस्तारण

रिपोर्टर- मनोज कुमार पाल

कानपुर ।। कानपुर जनपद सचेंडी विकास क्षेत्र के सचेंडी थाना में 23 जनवरी को थाना दिवस का कार्यक्रम   हुआ संपन्न l थानाध्यक्ष -देवेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक -राजकिशोर खरे  की उपस्थिति में   शिकायतकर्ता ग्राम सभा  लालपुर निवासी रामसिंह  ने सरकारी जमीन ,चक- मार्ग और भूमिधर जमीन पर कब्जा के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया l वही मंदिर निर्माण हेतु ग्राम खैरा निवासी मुन्नी देवी  पत्नी स्वर्गीय राघवेंद्र  सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया थानाध्यक्ष- देवेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारी  व लेखपाल को   प्रार्थना पत्र प्रेषित  किया l

 23 जनवरी  देश को आजाद कराने वाले महानायक सुभाष चंद्र बोस बोस की जयंती पर थाना परिसर में कहीं भी   प्रतिमा नहीं दिखाई दिया l 

मौके पर अधिकारियों संग लेखपाल हिमांशु वर्मा- सीढ़ी, लेखपाल मदन सिंह यादव ,लेखपाल  जितेंद्र यादव संग दर्जनों प्रार्थना पत्र और प्रार्थी उपस्थित थे l


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट