
लंका थाना पुलिस को मिली कामयाबी 12000/- हजार का इनामियां शातिर अपराधी मनोज जायसवाल गिरफ्तार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 06, 2018
- 453 views
सर्वेश यादव की रिपोर्ट
वाराणसी। बनारस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद वाराणसी के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी भेलूपुर एवम प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी थाना लंका जनपद वाराणसी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा समय 15.00 बजे नरिया तिराहा थाना लंका पर चेकिंग के दौरान 12000/- रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी मनोज जायसवाल पुत्र श्याम जायसवाल निवासी मकान नंबर डी 65/340 -53 लहरतारा थाना मडुवाडीह वाराणसी को 01 अदद रिवाल्वर 32 बोर मय 03 अदद कारतुस* के साथ गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त के बिरुद्ध मु०अ०स० 930/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका पर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है उल्लेखनीय है की अभि0 उपरोक्त मु0अ0सं0 554/17 धारा 376 डी भा0द0वी0 थाना मंडुवाडीह का वांछित 12000/- रूपया का ईनमियां अभियुक्त है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक रामआशीष मय हमराह का0 अतुल कुमार सिंह , का0 विनायक त्रिपाठी , का0 मुकेश चौहान व का0 हंसराज यादव, का0 रामबहादुर यादव थाना लंका पर पकड कर लाये।
रिपोर्टर