प्रवेश परीक्षा का आयोजन

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी ll सीतामढ़ी शहर के बसबरिया स्तिथ ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार के दिन अभयानंद सुपर 30 की तरफ से ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल बसबरिया  सीतामढ़ी में प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया गया। जिसमे जिले के करीब 600 छात्रों ने भाग लिया। चयनित विद्यार्थियों को  मुफ्त मेडिकल और इंजीनियरिंग  की तैयारी अभयानंद सुपर -30 द्वारा कराए जाएगा। वही प्रवेश परीक्षा का संचालन विद्यालय के निदेशक पंकज झा के अध्यक्षता में कि गई।जिसमे विद्यालय के योग्य शिक्षको की भूमिका सराहनीय रही।मौके पर निदेशक पंकज झा  के अलावा शशिभूषण जी ,निखिल ,सरिता ,अभिषेक , अर्पणा, विक्की सर आदि शिक्षक  उपस्थित थे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट