कैमूर में कुल 14 केंद्रों पर केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हुआ सिपाही की भर्ती परीक्षा

कैमूर(भभुआ)।।रविवार को14 केंद्रों पर केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा हुआ। सभी सेंटरों पर कोरोना से बचाव को लेकर परीक्षार्थियों के हाथों को सेनीटाइज कराया जा रहा है। साथ ही सभी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू हो गया था। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगा। परीक्षा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं किया जाएगा। आज सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 3275 परीक्षार्थी परीक्षा देना था। परीक्षार्थियों के जांच के लिए उड़नदस्ता दल भी लगाया गया है, साथ ही 14 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा के दौरान कोविड के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। ड्यूटी के दौरान कर्मचारी भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे और परीक्षार्थियों का मोबाइल फोन और बैग रखवा दिया जा रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट