
सरपतहां पुलिस ने विद्यालय प्रबंधक पर तानी रायफल, दी जान से मारने की धमकी
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jan 25, 2021
- 767 views
राजेश चौबे की रिपोर्ट
न्याय के लिए प्रबंधक ने कप्तान से लगाई गुहार
सुईथाकला, जौनपुर। स्थानीय पुलिस रक्षक की जगह भक्षक बनती नजर आ रही है। जिसका तरोताजा उदाहरण बीती रात थाना क्षेत्र के रामनगर अर्सिया मोड़ के पास उस समय सामने आया, जब महाविद्यालय प्रबंधक रात में घने कोहरे के कारण टूर से लौट रही अपने एसोसिएशन के अध्यक्ष के महाविद्यालय की लड़कियों को कालेज मे रूकने की व्यवस्था कर अपनी निजी गाड़ी से घर जा रहे थे। जहां पुलिस ने अभद्रता ही नहीं प्रबन्धक के ऊपर रायफल तान दी।
आरोप है कि थाना क्षेत्र के रामनगर अर्सिया मोड़ स्थित राजाराम महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार पाण्डेय शनिवार की देर रात कालेज से घर जाते समय घने कोहरे के कारण लखनऊ बलिया राजमार्ग पर धीमी गति से गाड़ी चला रहे थे। कि अर्सिया मोड़ से कुछ ही दूरी पर पीछे से तेज गति से आ रही थाना प्रभारी की सरकारी वाहन ने टक्कर मार दी। फिर क्या कहना सरपतहां पुलिस इस कदर अपना आपा खोया कि अपनी जिम्मेदारी को भूलकर प्रबंधक के ऊपर रायफल और पिस्टल तान दी तथा जान से मार डालने की धमकी तक दे डाली। जहाँ पीड़ित ने मामले की जानकारी लिखित रूप पुलिस अधीक्षक को दी वहीं सरपतहां पुलिस के इस कार्यप्रणाली से नागरिकों व महाविद्यालय परिवार में रोष व्याप्त है। मामले में जब उपाधीक्षक शाहगंज अंकित कुमार से सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने किसी मामले में वाराणसी होने की बात कही और शिकायत पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी
रिपोर्टर