शिक्षा से ही समाज का सुधार होगा - संगीता कुमारी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 25, 2021
- 437 views
कैमूर(भभुआ) ।। मोहनिया राजद विधायिका संगीता कुमारी ने सोमवार को सियापोखर हाई स्कूल में शिक्षकों के साथ बैठक कर पठन-पाठन पर सुधार को लेकर चर्चा की गई वही विधायिका ने कहा कि शिक्षा से समाज का सुधार होगा और निचले पत्ती तक शिक्षा में सुधार हो इसके लिए हैम पुरजोर ध्यान देंगे विधायिका बनने के बाद स्वास्थ्य,बिजली,सड़क,पानी सहित शिक्षा में भी विकास हो यह मेरी पहली प्राथमिकता है वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए कहा कि कि किसी तरह से शिक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा,जो भी कमी होगी उसे पूरा किया जाएगा शिक्षक की कमी होगी उसको सरकार से बात करके पूरा कर आएंगे मौके पर संतोष तिवारी,संजय राम,विकास पासवान सहित शिक्षकगण मौजूद रहे।
रिपोर्टर