बड़े ही धूमधाम से मनाई गई महान जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

जौनपुर - अपना दल एस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय जगदेव प्रसाद मैरिज लान वाजिदपुर में जिला अध्यक्ष शिव नायक पटेल की अध्यक्षता में महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी डॉ सुनील पटेल ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन संघर्ष से भरा हुआ था जो अपने बचपन से ही हर परिस्थितियों से संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे।वह अत्यंत कुशाग्र बुद्धि के थे और मेधावी होने के साथ-साथ सामाजिक न्याय के लिए हमेशा चिंतनशील रहते थे। डॉक्टर सुनील पटेल ने कहा कि सन् 1952 में कर्पूरी ठाकुर पहली बार विधायक बने। 1970 में विहार के मुख्यमंत्री बने और अपने कार्यकाल में सामाजिक न्याय के अनेक कार्य किए। पिछड़े वर्गों के लिए 261का आरक्षण देने वाले राज्यों में पहले व्यक्ति थे।उनका कहना था सामाजिक बराबरी से ही देश का विकास सम्भव है एवं हर कमजोर वर्ग के लिए उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कार्य किए। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली  ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर अपना पूरा जीवन निचले पायदान पर खड़े लोगों के जीवन को संवारने में  लगा दिया। उनके द्वारा किए गए कार्यों को अपना दल एस हमेशा याद रखेगा और उनकी विचारधारा पर चलकर हर वर्ग के कमजोर व्यक्तियों की लड़ाई लड रहा है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग निष्ठा और ईमानदारी से संगठन को आगे बढ़ाने में लग जाएं और आने वाले पंचायती चुनाव में पूरी तन्मयता से लगकर अधिक से अधिक जिला पंचायत की सीटें जीत कर बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को मजबूत करें जिससे 2022के विधानसभा चुनाव में अपना दल एस एक मजबूत दल के रूप आगे आकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड सके । पप्पू माली ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश को अनुप्रिया पटेल जैसी सशक्त व जुझारू राजनेता की आवश्यकता है जो हर गरीब, दबे कुचले, पिछड़ों, अनुसूचित तथा अनुसूचित जनजातियों के हक की लड़ाई के लिए सड़क से लेकर संसद तक कंधे से कंधा तथा कदम से कदम मिलाकर लड़ने में सक्षम हो। पार्टी के पदाधिकारियों ने भी कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। सदर विधानसभा अध्यक्ष सुरेश शर्मा को अंगवस्त्रम भेंट करके, माला पहनाकर पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव उदय भान पटेल ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव गोकर्ण पटेल, लाल प्रताप पाल, विनोद यादव, कृपा शंकर पटेल,अफरीन बानो, संदीप पटेल, मानसिंह, बाबा सुरेन्द्र नाथ योगी,शेष नारायण खरवार, हरिप्रसाद पटेल, गंगा प्रसाद पटेल,डा, नरेंद्र बहादुर पटेल,राजनारायण पटेल, सुरेश कुमार शर्मा, राकेश पटेल, रणधीर मौर्य,रोहित शर्मा, राजकुमार सरोज, सूरज पटेल, एवं पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ‌।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट