
प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 26, 2021
- 490 views
कैमूर(भभुआ)।।रामगढ़ प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख निशा देवी ने राष्ट्रध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार अंचालधिकारी हेमेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग झंडोत्तोलन में भाग लिए वहीं थाना परिसर में थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने झंडोत्तोलन किया . रेफरल अस्पताल रामगढ़ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज हमारे देश को गणतंत्र हुए 72साल हो चुके हैं और हमें प्रगति की उस मंजिल तक पहुंचना है, जिसका सपना हमारे उन सेनानियों ने देखा था। हमें उनके आदर्शो पर चलते हुए देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना होगा। इस दौरान विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर सरकारी कर्मी सहित प्रतिनिधि और बाजार के सम्मानित व्यवसायियों ने झंडोत्तोलन में भाग लिया एवं झंडे को सलामी दी।
रिपोर्टर