
रामगढ़ में निकाला गया 51 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 26, 2021
- 739 views
ग्राम भारती कॉलेज गेट से पेट्रोल पंप सहित बाजार में ध्वज यात्रा निकाला गया
कैमूर(भभुआ)।।रामगढ़ में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 51 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया। ग्राम भारती कालेज से लेकर पूरा बाजार घूमते हुए पेट्रोल टंकी तक पैदल मार्च किया इसमे लगभग पांच हजार युवक शामिल थे जो उत्साह पूर्वक 15 से 30 वर्ष तक युवकों की ज्यादा भागीदारी रही वही इस यात्रा में शामिल लोगों को जगह जगह फूल माला डालकर और हर चौक चौराहों पर फूलों की वर्षी की गई साथ ही ड्रोन कैमरों सी निगरानी भी रखी जा रही थी
वही कार्यक्रम में आयोजन कर्ता अभिषेक सिंह ने कहा कि पहली बार 51 मीटर तिरंगा यात्रा निकालकर यह संदेश दिया जा रहा है कि हम सभी नवयुवक घरों से निकले और भारत माता के प्रति अपनी जिम्मेवारी सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि रामगढ़ के युवा साथी एक बैठक कर सुनिश्चित किया कि 51 मीटर का झंडा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया जाए और अगले बार से यह तिरंगा यात्रा 51 मीटर से बढ़ाकर 101 मीटर या 151 मीटर होगी
वही दीपक तिवारी ने कहा कि यह समय युवाओं को जगाने का है आप लोग देख रहे हैं कि युवा घरों से जो सब ने उत्साह के साथ निकल रहे हैं बस दो-चार 5 दिनों की तैयारी है हमको दिखाना था कि युवाओं को जगने की जरूरत है वही यात्रा में शामिल युवा छात्र सौरव सिंह राठौर ने कहा कि तिरंगा यात्रा को देश के प्रति उत्साह को देखते हुए निकाला गया है इसको वापस देश प्रेम में लाना है हम लोग तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य यात्रा को ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे अपने गांव अपने क्षेत्र में इस बात की चर्चा करेंगे और एक दूसरे को उत्साहित करते हुए नजर आएंगे
रिपोर्टर