
गंगा का जलस्तर बढ़ने से दाह संस्कार में हो रही परेशानिया
- Hindi Samaachar
- Sep 07, 2018
- 476 views
वाराणसी। में गंगा का जल स्तर के बढ़ जाने के कारण महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर शवदाह स्थल बदलना पड़ा है। इससे परेशानी बढ़ गई है। मणिकर्णिका घाट पर लंबी वेटिंग है। शव जलाने के लिए तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। लकड़ी गीली होने की वजह से भी संस्कार में अधिक समय लग रहा है। वहीं हरिश्चंद्र घाट पर भी पानी भर जाने पर उन्हें ऊपर घाट के रास्ते पर ही रखकर जलाया जा रहा है।उधर, गंगा में उफान की वजह से शीतला मंदिर के पट बंद कर दिया गए हैं। आरती दूसरे मंदिर में हो रही है। गंगा आरती भी गंगा सेवा निधि की छत पर की जा रही है।
रिपोर्टर