तालाब खुदाई के दौरान मिला चांदी का कड़ा, हुआ पुलिस के हवाले

अमानीगंज, अयोध्या ।। जनपद के विकासखण्ड अमानीगंज थाना खण्डासा क्षेत्र अंतर्गत थाना ग्रामसभा धरौली में तालाब की खुदाई के दौरान चांदी का कड़ा मिला है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामसभा धरौली में जब मजदूर तालाब की खुदाई कर रहे थे तो उस समय खुदाई में चांदी का कड़ा बरामद हुआ । तालाब खुदाई करने वाले मज़दूर निमरू ने जब चांदी के कड़े को देखा तो ग्राम रोजगार सेवक पंकज मिश्र को इसकी सूचना दी । रोजगार सेवक पंकज मिश्र की सूचना पर पहुंची खण्डासा पुलिस ने कड़े को कब्जे में ले लिया । इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट