फुटबॉल मैच के फाइनल में हरपुर ने रकसहां को तीन गोल से हराया

कैमूर,नुआंव से प्राची सिंह की रिपोर्ट

कैमूर,नुआंव ।। यादव सपोर्टिंग क्लब कारीराम द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बिहार के हरपुर की टीम ने यूपी के रकसहां को तीन-शून्य गोल से हराया। एकतरफा हुए इस मैच में रकसहां के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सके। मैच प्रारंभ होते ही हरपुर के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल खेलना शुरू किया। और मैच के पहले हाफ के बीसवें मिनट में एक गोल कर रकसहां की टीम पर एक-शून्य की बढ़त बना ली। इसके बाद शुरू हुए मैच के दूसरे हाफ में दो गोल कर मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया। खेल समाप्ति तक रकसहां की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। इस तरह तीन-शून्य की बढ़त लेकर ट्रॉफी अपने नाम किया। विजेता टीम को ट्रॉफी एसडीपीओ मोहनियां रघुनाथ प्रसाद सिंह ने प्रदान किया। उप-विजेता टीम को पंचायत के मुखिया मनोज गुप्ता ने ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया। मैच में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रकसहां के शाहबाज व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरपुर के हिमांशु को दिया गया। रेफरी की भूमिका सतेंद्र प्रेमी ने निभाया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष गुड्डू नेता, सचिव वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह, अजित यादव, अनिल यादव, उपेंद्र यादव सहित काफी संख्या में फुटबॉल प्रेमी दर्शक मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट