एनएचएआई और सोमा आइसोलेक्स चलवा रहा ओवरलोडिंग - छेदी पासवान

कैमूर(भभुआ)।। जिले में सड़क सुरक्षा माह के दौरान पहुंचे सासाराम संसदीय क्षेत्र के बीजेपी के सांसद छेदी पासवान ने सड़क सुरक्षा माह के तहत समाहरणालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने एनएचआई पर गंभीर आरोप लगाया है। एनएचआई और सोमा आइसोलेक्स कम्पनी पर आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा है कि एनएचआई और सोमा आइसोलक्स के मदद से एनएच 2 पर ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन जारी है। एनएच 2 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो रहा है। जितना बदतर स्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से औरंगाबाद की सड़क है इतनी बदतर स्थिति पूरे देश में कहीं नहीं है । क्योंकि एनएचआई और सोमा आइसोलक्स के पदाधिकारियों की मिलीभगत से सड़क पर खुलेआम दौड़ रहे है ओवरलोड ट्रक। सांसद छेदी पासवान ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग 2 देश के मुख्य सड़क में से एक है। औरंगाबाद से वाराणसी तक सड़क काफी जर्जर है। जो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एनएच 2 की खराब स्थिति शुरू होता है उसके बाद महेंद्र पांडे जी का संसदीय क्षेत्र चंदौली आता है फिर मेरा संसदीय क्षेत्र कैमूर रोहतास उसके बाद महाबली सिंह का संसदीय क्षेत्र आता है। इन संसदीय क्षेत्र में एनएच 2 की स्थिति बहुत भयावह हैइतना खराब सड़क पूरे देश भर में हमने घूमने के दौरान कहीं नहीं देखा। जब तक इन सड़कों की स्थिति में सुधार नहीं होगा तब तक दुर्घटनाएं बंद नहीं होने वाली है। प्रतिदिन इस रास्ते से ओवरलोड गाड़ियां पार हो रही है। इसमें कहीं ना कहीं एनएचआई और सोमा आइसोलक्स कंपनी के लोग मिले हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट