कल्याण पूर्व में अतिक्रमण करने वालो पर होती रहेगी कार्यवाही

कल्याण:-कल्याण डोंबिवली शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले फेरीवालों के खिलाफ कल शाम साकेत कालेज रोड़ कल्याण पूर्व में वार्ड अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचकर सख्त कार्रवाई किये। 
   बतादें की शहर में कोरोना को लेकर  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है,लेकिन सड़क किनारे फेरीवालों ने पूरी तरह कब्जा कर रखा है। इनके अतिक्रमण के चलते आने जाने वाले आम नागरिकों को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है।इसकी शिकायत मिलने के बाद ड वार्ड के अधिकारी वसंत भोगाड़े के मार्गदर्शन में अतिक्रमण विभाग ने कल्याण पूर्व के म्हात्रे चौक पर मौजूद फेरीवालों पर कार्रवाई किया  वार्ड अधिकारी वसन्त भोंगाड़े ने बताया की कल सड़क किनारे जो लोग अतिक्रमण किये है उनपर तोड़क कार्रवाई की जाएगी,आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा ताकि अतिक्रमण करने वालों के मन मे यह भय बना रहे जिससे आम नागरिकों को तकलीफों का सामना न हो।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट