क्रिकेट के उदघाटन मैच में खुदरा ने अखिनी को हराया

 नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

बिहार ।। क्रिकेट क्लब नुआंव के सौजन्य से +2 जायसवाल हाई स्कूल के स्पोर्ट ग्राउंड में क्रिकेट मैच का उद्घाटन गुरुवार को मनोज गुप्ता मुखिया अकोलही पंचायत के  द्वारा किया गया। 12-12ओवर के सीमित मैच  खुदरा और आखिनी के बीच खेला गया। जिसमें खुदरा ने बैटिंग करते हुवे 103 रन बनाकर आखिनि के सामने जीत के लिए 104 रन का लक्ष्य रखा।लक्ष्य का पीछा करते हुए अख़ीनि की टीम मात्र 75 रन  पर ही ढेर हो गई । खुदरा के सनोज कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।जिन्होंने 3 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट झटके । अंपायर का कार्य मेराज अंसारी और श्याम श्रीवास्तव ने किया।अध्यक्ष नूर निजामी उर्फ सदम हुसैन विकाश पांडेय यासीन अंसारी बंटी बाबा,  शिवम वर्मा ,शेरू कुमार  ने बिधि ब्यवस्था की कमान संभाली।स्कोरर का काम सुजीत जायसवाल और आतिफ अंसारी ने किया। शशिकांत पांडेय  संजय गुप्ता सहित सभी खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट