
पड़ियारी ने चपराँग को 9 विकेट से हराया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 30, 2021
- 388 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट।
बिहार ।। जै बजरंग सपोर्टिंग क्लब एवंती द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पड़ियारी ने चपराँग को 9 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। निर्धारित 14-14 ओवर के हुए इस मैच में टॉस जीतकर चपराँग के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें उन्होंने 14 ओवर में आल आउट होकर 130 रह बनाकर पड़ियारी क सामने जीत का लक्ष्य रखा। जिसे पड़ियारी के खिलाड़ियों ने मात्र एक विकेट खोकर 9 ओवर में ही 130 रन बना डाला। पड़ियारी के खिलाड़ी मैदान में जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उनके हरफनमौला प्रदर्शन को देख चपरांग ल खिलाड़ी और दर्शक चकित रह गए। पड़ियारी के ओपीनर बल्लेबाज प्रकाश ने एक ओवर में हैट्रिक छक्का मार यह संकेत दे दिया कि 130 रन उनलोगों के लिए एक मामूली लक्ष्य है। जिसे पड़ियारी के खिलाड़ियों ने कर दिखाया। और पांच ओवर पहले ही एक विकेट खोकर पूरा कर लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पड़ियारी के प्रकाश, व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पड़ियारी के टीम के चिंटू को दिया गया। एम्पायरिंग कि भूमिका अमित सिंह व कप्तान सतेंद्र सिंह ने निभाया। पुरस्कार वितरण जिला परिषद के भावी उम्मीदवार संजय पांडे ने किया। कमेंट्री कुमार रमन सिंह ने की।
रिपोर्टर