राजद विधायक सुधाकर सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ में मानव श्रृंखला आयोजित कर कृषि बिल का विरोध

पार्टी अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर बापू के शहादत दिवस पर किसानों के समर्थन में आरजेडी

कैमूर (भभुआ)।।रामगढ़ में आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं बाजार बाजार व्यवसायियों  ने किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला आयोजित की इस मौके पर आरजेडी-कांग्रेस समेत महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए।राजद विधायक ने कहा कि मानव श्रृंखला ऐतिहासिक रहा। मानव श्रृंखला समाप्त होने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं प्रतिपक्ष के नेता  तेजस्वी यादव के निर्देश पर बापू के शहादत दिवस पर कृषि कानून के खिलाफ यह मानव श्रृंखला आयोजित की गई थी जो सफल रही . किसान आंदोलन को लेकर नीतीश कुमार  की चुप्पी पर सवाल उठाए और कहा कि आरजेडी किसानों के समर्थन के लिए हमेशा एक कदम आगे रहेगी। इस दौरान आरजेडी के मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर लोगों ने भाग लिया इस मौके पर भीम सिंह राधेश्याम यादव,विनोद चौरसिया,विजय सिंह,जन्नत अंसारी,मनोज तिवारी,सुनील सिंह,साहित भारी तादाद में पहुंचकर निर्धारित समयानुसार लोगों ने मानव श्रृंखला को सफल बनाया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट