27 शीशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 01, 2021
- 337 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह अखिनी चेक पोस्ट पर एक शराब धंधेबाज को पकड़ लिया । उसके पास से 27 बोतल ब्लू लाइम देसी शराब बरामद हुई है । गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार उर्फ सोनू बिंद पिता कृपा शंकर बिंद ग्राम अखीनी का बताया गया है ।थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यूपी से कुछ लोग सुबह सुबह हीं शराब लेकर नदी पार करके बिहार की सीमा में प्रवेश करते हैं । जहां से ये नुआंव बाजार में ले जाकर लोगों को चोरी छिपे बेचते है। ऐसी सूचना पर पुलिस विगत पांच दिनों से अपना जाल बिछा रही थी । आज सुबह अखीनी नदी से पार करते हीं पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान से तस्कर भी तरह तरह के जतन अपना रहे हैं । गिरफ्तार तस्कर अपने शरीर में ऊपर से नीचे तक बोतल को टेप से बांध लिया था इसके बाद शर्ट और जैकेट पहन लिया था जिससे कि वह पकड़ में न आ पाए लेकिन पुलिस के सामने उसकी यह चालाकी काम नहीं आयी और वह पकड़ा गया । गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के बाद भभुआ भेजा जा रहा है ।
रिपोर्टर