किराना दुकान में लगी आग, 50,000 रुपये की सामग्री जली



नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट।


कुढ़नी थाना क्षेत्र के कमहारी गांव में एक ग्रामीण किराना दुकान में आग लगने से उसमें रखी सारी सामग्री जलकर राख हो गई। दुकान संचालक विकास कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू ने 50,000 रुपये के सामान के नुकसान होने का बात बताया। घटना के सम्बंध में पिंटू ने बताया कि बुधवार की शाम बिजली कट गई। उस समय दुकान में ग्राहक थे, और वह मोमबत्ती जलाकर ग्राहकों को सामान देने लगा। इसी बीच बिजली चली आई, और वह मोमबत्ती बुझाना भूल गया। इसके बाद दुकान बंद कर वह सोने चला गया। 12 बजे रात जब नींद खुली तो देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है। इसके बाद उसने हल्ला मचाया। उसकी आवाज सुन अगल बगल के लोग जुट गए, और दुकान खोल आग बुझाने की कोशिश करने लगे। तबतक दुकान में रखा बिस्कुट, चॉकलेट, दाल-चावल, सर्फ-साबुन, डब्बा इत्यादि जलकर पिघल चुका था। घटना की सूचना अंचल कार्यालय को दे दी गई है। अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन तैयार करने हेतू अंचल हल्का कर्मचारी को भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट