अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से दो महिला समेत तीन लोग घायल

कैमूर ब्यूरों आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

रामगढ़(कैमूर)।। स्थानीय थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस पर सवार तीनों यात्री घायल हो गए जिन को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल रामगढ़ में प्राथमिक उपचार करवाया गया। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सुनील कुमार (18) पिता छांगुर साह मोहनिया से अपने घर मसाढी जा रहा था वहीं उसके बाइक पर दो अन्य रिश्तेदार सोनिया गुप्ता (22) पति सोनू गुप्ता और सरिता गुप्ता (40) पति रविन्द्र साह बैठी थीं रामगढ़ का समीप पेट्रोल पंप के पास बाइक अचानक ही अनियंत्रित हो गई जिससे संतुलन खो कर तीनों सवार सड़क पर ही गिर पड़े।जिन्हें तत्काल आस पास मौजूद स्थानीय लोगों ने तीनों को रेफरल अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया गया।और वही ईलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उनकी स्थिति सामान्य है साधारण चोट होने के कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट