फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमी फाईनल मुकाबले में रामगढ़ ने देवल को दो गोल से हराया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 06, 2021
- 320 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट।
बिहार ।। जय बजरंग सपोर्टिंग क्लब एवंती द्वारा शुरू कराए गए फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार के रामगढ़ की टीम ने यूपी के देवल को दो-शून्य से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच आज यूपी के गाजीपुर-11 और रामगढ़ के बीच आज खेल जाएगा। निर्धारित 40-40 मिनट के हुए सेमीफाइनल मैच में मैच के पहले हाफ तक कांटे की संघर्ष के बाद दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। कभी देवल तो कभी रामगढ़ के खिलाड़ी एक-दूसरे पर भारी दिखे। किंतु कोई गोल नही कर सका। मध्यांतर के बाद शुरू हुए दूसरे हाफ में मैच के बीसवें मिनट में रामगढ़ की टीम के खिलाड़ियों ने देवल की तरफ एक गोल मार मैच में एक-शून्य की बढ़त बना ली। गोल होते ही मैच देखने मौजूद दर्शक रोमांचित हो उठे, और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में ताली बजाने लगे। देवल के खिलाड़ी जबतक मैच को बराबरी पर लाने का प्रयास करते, तबतक रामगढ़ के खिलाड़ियों ने मैच के 35वें मिनट में दो-शून्य से विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर गई। मैच का उद्घाटन समाजसेवी धनन्जय चौधरी ने किया। आँखो देखा हाल घनश्याम गोश्वामी ने सुनाया। निर्णायक की भूमिका सतेंद्र प्रेमी ने निभाया। दर्शक दीर्घा में पंचायत के मुखिया रणजीत सिंह , झूरी सिंह, नन्दू जायसवाल, रणधीर सिंह, कुमार रमन सिंह सहित काफी संख्या में फुटबॉल प्रेमी दर्शक मौजूद थे।
रिपोर्टर