
दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए अंबाडी में चक्का जाम आंदोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 06, 2021
- 568 views
भिवंडी।। केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानून के विरोध में देश भर के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है.इस कानून को रद्द करने के लिए पिछले 60 दिनों से दिल्ली की सीमा पर देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैै.परंतु इसके बावजूद केंद्र सरकार संज्ञान में नहीं ले रही है. जिसके कारण देशभर में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के माध्यम से चक्का जाम अंदोलन करने की घोषणा की गई थी.इसी क्रम में ठाणे जिला के आबाडी नाका पर चक्का जाम आंदोलन किया गया.जिसमें सीपीआईएम,सीपीएम ,किसान सभा,प्रहार,क्रांतिकारी मार्क्सवादी, सिटु,सीपीएम, आरपीआय सेक्युलर, लोकराज संघटना का समावेश था.उक्त आंदोलन में आत्माराम विशे ,काॅ.रमेश जाधव ,एड.किरण चन्ने,काॅ .सुनिल चव्हाण, डॉ.निलेश जेडगे, काॅ.विजय लोलेवार, प्रेम प्रधान के साथ भारी संख्या में किसान व उनका परिवार शामिल थे. बतादें कि इस चक्का जाम आंदोलन के कारण भिवंडी - वाडा मार्ग लगभग आधे घंटे तक जाम रहा.वही पर आंदोलनकारियों को गणेशपुरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश सांगडे के नेतृत्व में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रिपोर्टर