
पेंटर निकला दो पहिया वाहन चोर,06 वाहन जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 07, 2021
- 505 views
भिवंडी।। शहर में लगातार दो पहिया वाहनों की चोरी से नागरिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्याप्त है.वही पर वाहन चोरी की बढ़ती वारदात को लेकर पुलिस भी चोरो पर अंकुश लगाने के लिए अपने गुप्तचरों को सक्रिय कर दिया है. इसी क्रम में भोईवाडा पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो दिनभर घरों में पेंटिंग करते हुए वाहनों को रैंकिंग कर रात में उसे चोरी कर लेता था.पुलिस ने उसके पास से चोरी के विभिन्न प्रकार की 06 दो पहिया वाहन भी बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिससे देखते हुए सभी पुलिस थानों ने मोटरसाइकिल चोरों पर अंकुश लगाने व गिरफ्तार करने के लिए अपने गुप्तचरों को सक्रिय किया है. इसी दरम्यान गुप्त सूचनादार से सुचना मिली कि एक युवक सस्ते कीमत पर मोटरसाइकिल बेच रहा है.उक्त सूचना के बाद पुलिसवालों ने नकली ग्राहक बनकर अब्दुल्ला नामक मोटरसाइकिल चोर को मोटरसाइकिल बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार भिवंडी के देवजी नगर इलाके में रहनेवाले अहमद शेख की मोटरसाइकिल 27 जनवरी की रात उन्हीं की बिल्डिंग के नीचे से गायब हो गई थी। इसकी शिकायत उन्होंने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। मामले की छानबीन शुरू करने के बाद भोईवाडा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस ए. इंदलकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक तानाजी वाघ, सहाय्यक पुलिस निरीक्षक टी.बी. वाघ, पुलिस नाईक गोरले, पुलिस शिपाई सूर्यवंशी, कुंभार, कवडे, गायकवाड आदि की टीम ने नकली ग्राहक भेजकर सस्ते कीमत पर मोटरसाइकिल बेंच रहे युवक अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया.मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार अब्दुल्ला से पूछताछ के दरम्यान कबूल किया कि वह विभिन्न पुलिस थानों के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर खुले मैदान में पार्किंग कर देता था.जैसे ही ग्राहक मिलता उसे बेच देता था। पुलिस की इस कार्रवाई से कई चोरी के मामलों का पर्दाफाश हो गया है। वही पर उसके पास 2 लाख 35 हजार कीमत की 06 मोटरसाइकिल अभी तक बरामद की जा चुकी है.
रिपोर्टर