भिवंडी मनपा आयुक्त ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

भिवंडी।। भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ पंकज आशिया नेशनिवार को मनपा स्कूल क्रमांक 70 में खुद जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाया.उस दौरान उन्होंने नंबर आने पर हर मनपाकर्मी को वैक्सीन लेने का आवाहन किया और कहा ही हर व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि उसका नंबर आने पर वह टीकाकरण जरूर करवाए भिवंडी में मात्र 1655 लोगों ने वैक्सीन ली है ।जो अनुमान से बेहद कम है।             

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट