
राम मंदिर निर्माण के लिए घर- घर से हो रहा है निधि समर्पण
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 08, 2021
- 555 views
तलेन ।। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि के निमित्त आह्वान के दौरान पचोर खंड के बावड़ी खेड़ा उपखंड के चौमा मंडल के ग्राम गेहूं खेड़ी जागीर एवं मुंडला जागीर में निधि समर्पण के आह्वान के दौरान ठा.सा. श्री योगेंद्र सिंह जी परमार (लाला बना)के द्वारा अपने माता पिता के निमित्त ₹11000 का चेक एवं श्री जगमोहन जी परमार (पप्पु बना)द्वारा 2100 रुपए श्रीमती शहला कुमारी जी द्वारा 1100 रुपए एवं गांव के प्रत्येक घर से राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि राम भक्तो को समर्पित की गई। समर्पण निधि के आह्वान के दौरान राम भक्तों की टोली में जिला धर्मजागरण प्रमुख श्री संजय जी रुहेला बावड़ीखेड़ा उपखंड के कार्यवाह कन्हैयालाल जी लववंशी उपखंड सहकार्यवाह भूपेंद्र रुहेला मंडल कार्यवाह हरिओम रुहेला मंडल व्यवस्था प्रमुख श्री ब्रजमोहन जी शर्मा ग्राम पंचायत सरपंच साहब श्री राजेंद्र सिंहजी उमठ महेंद्रसिंह जी परमार श्री रघुवीर जी चन्द्रावत आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर