चकाई पुलिस ने अवैध बालू से लदा ट्रक को किया जप्त

चकाई ।। चकाई में बालू को लेकर लगातार धरपकड़ जारी रहता है क्योंकि यहां पर बालू का उठाव मना है इसी दौरान आज एक बड़ा ट्रक को नदी से उठा रहे बालों को गोविंदाडीह के समीप पकड़ा गया है आरोप यह है कि अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा था साथ ही ट्रक में बालू ओवरलोड होने के कारण भी ट्रक को पकड़ा गया है वही थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गोविंदो डीह गांव के समीप इस ट्रक को पकड़ा गया है पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां से बालू का उठाव हो रहा है इसी दौरान गस्ती कर रही पुलिस ने ट्रक को पकड़ा हालांकि ट्रक में बालू इतना लोड है की उसी बालू में भी ट्रक फस गया है जिसे निकाला जा रहा है वहीं विभागीय माइनिंग को भी इसकी सूचना दे दी गई है की ओवरलोड ट्रक को पकड़ा गया है जांच हो रही है और कहा गया है कि जो भी नियम संवत कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट