पूर्व प्रधानमंत्री का श्रद्वांजलि सभा का आयोजन


रोहतास।ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फगुमल साहिब जी में प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंघ जी के श्रद्धांजलि समागम का आयोजन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में सासाराम की समस्त सिख संगत ने किया मौके पर हजुरी रागी जत्था भाई साहब भाई विकास सिंघ भाई राजवीर सिंघ भाई पंकज सिंघ भाई समरजीत सिंघ हरमीत कौर ज्योति कौर मनदीप कौर के द्वारा कीर्तन दरबार में कीर्तन के द्वारा हाजरी लगाई गई भारी संख्या में संगत आकर अपनी अपनी श्रद्धा सुमन डॉक्टर साहब जी के शान में रखी मौके पर जत्थेदार सरबजीत सिंघ खालसा एडवोकेट जी ने बताया सिख पंथ ने देश का ऐसा एक प्रधानमंत्री दिया जो देस ही नहीं बल्कि दुनिया के डगमगाती डूबती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर इस देश का नाम रोशन करने का काम किया था दो बार प्रधानमंत्री पद पर रहकर के जो खिदमत सेवा अपने देश के उन्नति में किया वह एक लंबी लकीर खींची गई है जिसे दुनिया कायम रहने तक लोग डॉक्टर साहब को याद रखेंगे बिल्कुल साफ सुथरा सरल भाषी डॉक्टर मनमोहन सिंघ का जन्म पाकिस्तान में हुआ सरकारी विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने एवं देश बटवारा के समय आप अमृतसर पंजाब आकर बसे और साधारण विद्यालय से महाविद्यालय विश्वविद्यालय एवं देश विदेश के उच्च संस्थानों में अपने कुशाग्र बुद्धि के कारण अपने उच्च शिक्षा प्राप्त की और स्वभाव से उतना ही निर्मल एवं सहृदय वाले व्यक्तित्व का पहचान थे गुरु महाराज ऐसे ही कृपा देश की उन नेताओं पर भी करें जिन्हें देश की बागडोर सौंप गई है कहने में कोई शंका नहीं आज देश महंगाई की मार से जूझ रहा है काश अगर डॉक्टर साहब नीतियों का इंप्लीमेंट होता रहता तो हम इस गिरावट में नहीं पढ़ते सारी आई हुई नानक नाम लेवा संगत की तरफ से अरदास है सच्चे पातिशाह डॉक्टर साहब को अपने चरणों में स्थान दें प्रधान सरदार सूचित सिंघ ने भी अपने उदगार में डॉक्टर साहब के शांत सरल स्वभाव की चर्चा करते हुए डॉ साहब के द्वारा देश दुनिया के लिए किए कार्य पर प्रकाश डाला मित प्रधान मनजीत सिंघ जनरल सेक्रेटरी सरदार समर सिंघ सेक्रेटरी हरगोविंद सिंघ कैशियर चरणजीत सिंघ धर्मेंद्र सिंघ कमलजीत सिंघ सिंह पूर्णिमा कौर गुरमुख सिंघ रामलाल मनजीत सिंघ सतनारायण सिंघ पप्पू सिंघ शिवम कुशवाहा समी सिंघ कृपाल सिंघ सतनाम सिंघं संत सिंघ रंजन कौर अनीता कौर सुनीता कौर गुड़िया कौर सपना कौर और पायल कुमारी प्रिंस कुमार कार्यक्रम में भरपूर सेवा की एवं हेड ग्रंथी भाई साहब भाई रणजीत सिंघ जी ने श्रद्धांजलि समागम की अरदास करते हुए शरबत के भले की कामना की

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट