
कानून की लचर व्यवस्था- सरकारी भूमि पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट चार घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 13, 2025
- 1989 views
कैमूर- जिला के कुदरा थानाक्षेत्र अंतर्गत बहेरा पंचायत के नदोखर गांव में रविवार को सरकारी जमीन पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट एक पक्ष के चार लोग घायल। मिली जानकारी के अनुसार संबंधित भूमि आनाबाद सर्वसाधारण की है जिस पर अंबिका शर्मा वगैरह के द्वारा लगभग 25 वर्षों से खेती किया जा रहा है उक्त भूमि पर अपनी वर्चस्व को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों में काफी तनाव रह चुका है जिसके विरुद्ध मामला न्यायालय में लंबित है। संबंध में अंचलाधिकारी अंकिता सिंह ने बताया कि नदोखर गांव में मौजूद संबंधित भूमि को लेकर न्यायालय में अंबिका शर्मा वगैरह बनाम बिहार सरकार का मामला विचाराधीन है। भूमि पर नदोखर गांव के अंबिका शर्मा वगैरह का करीब 1980 के आसपास से ही दखल है और उनके पास कुछ कागजात भी हैं, जिस आधार पर उक्त सरकारी जमीन पर उनका दावा रहता है। इस बीच अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से संबंधित एक तीसरा पक्ष भूखंड पर जबरन कब्जा जमाना चाह रहा है। तीसरे पक्ष के द्वारा पहले भी जमीन पर जबरन कब्जा जमाने की कोशिश की गई थी और सरकारी कर्मी के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया था, जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वही ग्रामीणों की माने तो नदोखर गांव पूर्व में घटांव पंचायत के अंतर्गत आता था, पंचायत के तत्कालीन मुखिया स्वर्गीय श्रीनिवास सिंह के द्वारा गुपचुप तरीके से ग्राम सभा में अपने चहेते अंबिका शर्मा के नाम पर भूमी को पारित करा दिया गया था।जिसके बाद से उनके द्वारा जबरन कब्जा कर खेती का कार्य किया जा रहा था पर ग्रामीण विरोध में थे। ग्रामीणों के द्वारा संबंधित अधिकारियों के पास कई बार चक्कर लगाया गया पर संबंधित पदाधिकारी पैसे की बदौलत मिली भगत कर मामले को टालते आ रहे थे। परिणाम स्वरूप रविवार के दिन दोनों पक्षों में भूमि पर अपनी वर्चस्व को लेकर टकरार हो गया।मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। घायलों में नदोखर गांव के वकील शर्मा, उनका पुत्र आशीष, भतीजा दुर्गा और उनका एक रिश्तेदार मनोज कुमार शामिल बताए गए हैं। उन्हें घटना के बाद कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। घटना की सूचना मिलने पर मोहनियां के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार समेत कई अधिकारी स्थल पर पहुंचे। मारपीट को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वह संबंध में थाना प्रभारी विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि मारपीट में दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखा जा रहा है। पर देखा जाए तो यह बिहार सरकार के भूमि संबंधित कानून का लचर व्यवस्था ही कहा जाएगा जो इतने दिनों से मामला विवाद में रहने के बावजूद भी कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया।
रिपोर्टर