CRMS की ऐतिहासिक जीत के बाद अध्यक्ष बाजपेयी ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Dec 22, 2024
- 16 views
मुंबई । मध्य रेलवे में श्रमिक संघ चुनावों में सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (CRMS) की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में CRMS अध्यक्ष और NFIR के सहायक महासचिव डॉ. प्रवीण बाजपेयी ने शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शिवसेना भवन में शिष्टाचार मुलाकात की।
डॉ. बाजपेयी के नेतृत्व में CRMS और रेल कामगार सेना के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने उद्धव ठाकरे और रेल कामगार सेना के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद विनायक राऊत को शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान CRMS की जीत के लिए साझा प्रयासों और रेलकर्मियों के अधिकारों की रक्षा के प्रति संकल्प को बल दिया गया।
डॉ. बाजपेयी ने कहा, यह जीत केवल एक संगठन की नहीं, बल्कि हर उस रेलकर्मी की है जो अपनी समस्याओं के समाधान और अपने अधिकारों के लिए एक मजबूत आवाज चाहता है। हम हमेशा रेलकर्मियों के हित में खड़े रहेंगे मुलाकात के दौरान CRMS के कार्यकारी अध्यक्ष वी.के. सावंत, महिला अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा पालव, सीएसटी शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष राजन सुर्वे, रेल कामगार सेना के कार्यकारी अध्यक्ष संजय जोशी, महामंत्री दिवाकर देव समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे । उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर रेलकर्मियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार काम करने का संकल्प लिया।
रिपोर्टर