गंजभड्सरा में वरीय व्याख्याता के साथ मारपीट


रोहतास। जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के रामनारायण साह सर्वोदय महाविद्यालय गंजभड्सरा में एक वरीय व्याख्याता के साथ मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर पीड़ित व्याख्याता धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने थाना में लिखित आवेदन दिया है।


पीड़ित ने बताया कि वह कॉलेज कक्ष में बैठे थे। तभी सात-आठ की संख्या लोग जिसमें कॉलेज के बाहर के भी लोग शामिल थे। मेरे कमरे में आकर कॉलेज में वरीयता को लेकर मेरे द्वारा अपीलीय प्राधिकार रोहतास में दायर किए गए मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाते हुए मारपीट करने लगे।


जबरन मुकदमा वापस लेने के एक पेपर पर हस्ताक्षर कराया। मारपीट करने वाले लोगों कॉलेज के लेटरपैड पर वीर कुअंर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति के नाम से आवेदन पर हस्ताक्षर कराने की बात बताई है। थानाध्यक्ष विनय कुमार बताया कि इस सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट