भिवंडी में 2.5 लाख की बिजली चोरी का भंडाफोड़

भिवंडी। भिवंडी में बिजली वितरण और बिल वसूली का काम संभालने वाली टोरेंट पावर कंपनी द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2.5 लाख रुपये की बिजली चोरी का खुलासा किया है। यह मामला कामतघर इलाके का है, जहां रहने वाले बिजली उपभोक्ता राजकुमार सुदाम पाटिल और अंकित राजकुमार पाटिल ने आपसी साजिश रचते हुए टोरेंट पावर कंपनी के आधिकारिक केबल को अवैध तरीके से बिजली मीटर बॉक्स में जोड़ लिया। उन्होंने बिजली मीटर को बायपास कर अनधिकृत रूप से बिजली का इस्तेमाल किया। जांच में सामने आया कि पिछले एक साल से यह चोरी की जा रही थी, जिसमें 9901 यूनिट बिजली का अवैध रूप से उपयोग किया गया, जिससे कंपनी को 2,59,795 रुपये का नुकसान हुआ। इस घटना को लेकर टोरेंट पावर कंपनी के प्रतिनिधियों ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर शांतीनगर पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। टोरेंट पॉवर ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और नागरिकों से अपील की है कि वे बिजली का उपयोग ईमानदारी से करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट