वाशी में डॉ.कनकलता तिवारी द्वारा लिखित बालकथा संग्रह "पिंटू की पहली उड़ान" का हुआ लोकार्पण

मुंबई।। शनिवार 21 दिसंबर 2024 को वाशी के सेक्टर नंबर 11 में स्थित समन्वय हाल में "सृजन के रंग" संस्था द्वारा आयोजित भव्य काव्य गोष्ठी आयोजन हुआ और डॉक्टर कनक लता तिवारी द्वारा लिखित बाल कथा संग्रह पिंटू की पहली उड़ान का विमोचन संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख  गज़लकार लक्ष्मण शर्मा वाहिद ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में श्री देवमणि पांडेय, डॉक्टर कृपा शंकर मिश्र, प्रो. योगेंद्र यादव,श्री गजानन महतपुरकर और पूजा आलापुरिया जी मंचासीन रहे।