कोविड -19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए खुला सरस्वती शिशु मंदिर


विद्यालय पहुँचे सभी भैया बहनों का कराया गया थर्मल स्किरिनिंग

रामगढ़(कैमूर)।। सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ बिहार सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के उपरांत कक्षा 6 से अष्टम तक के भैया बहनों को 8 फरवरी 2021 दिन सोमवार को खुला सबसे पहले विद्यालय पहुँचे भैया बहनों को गेट के मुख्य द्वार पर कोविड 19 का नियम का पालन करते हुए सबका थर्मल स्किरिनिंग  कराया गया इसके बाद सभी को सेनेटराइज़ किया गया एवं विद्यालय पहुँचे भैया बहनों का भव्य स्वागत किया गया सभी भैया बहन मास्क लगाकर विद्यालय पहुँचे जिसका स्वागत विद्यालय परिवार के द्वारा सभी बच्चों को पुष्प मिठाई एवं तालियों के साथ किया गया विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी मुख्य द्वार पर भैया बहनों को स्वागत कर रहे थे वही कोरोना उपरांत पहली बार विद्यालय पहुँचे बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट