टायर विस्फोट में दुकानदार की मौत, टायर में हवा भरने के द्वारा हुआ हादसा

बिहार चकाई ।। चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बसबुटिया गांव के समीप टायर दुकान में टायर में हवा भरने के दौरान फटने से दुकानदार की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान बसबुटिया गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेश यादव के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक चकाई देवघर मुख्यमार्ग स्थित चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बसबुटिया गांव के अपना ढाबा के समीप टायर दुकान चलता था. इसी दौरान सोमवार की शाम करीब 7 बजे अपने दुकान पर एक हाइवा ट्रक के टायर को बना रहा था. टायर बन जाने के बाद मृतक सुरेश टायर में हवा भर रहा था. इसी दौरान टायर फट गया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही चन्द्रमंडीह थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल जुट गयी है. वहीं सुरेश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ. बताया जाता है मृतक घर में एक मात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से परिजनों पर दुखों पहाड़ टूट पड़ा है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट