कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका की तोड़क कार्यवाई जोरो पर

कल्याण ।। मांडा टिटवाला में बन रहे रिंग रोड के बीच आनेवाले शाम कुमार गुप्ता के 11 रूम पर अ प्रभाग क्षेत्र अधिकारी सुधीर मोकल व उनकी टीम ने पुलिस के सहयोग से तोड़क कार्यवाई किया वही इंदिरानगर टेकड़ी पर त्रिभुवन के अवैध 1गाला व 3 रूम पर भी कार्यवाई किया गया ।

महापालिका आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी के निर्देशानुसार व अतिरिक्त आयुक्त सुनिल पवार के मार्गदर्शन में कल्याण  डोंबिवली  पालिका अंतर्गत अवैध निर्माणों पर तोड़क कार्रवाई शुरू की गई है जिसके अंतर्गत मांडा टिटवाला के इंदिरा नगर स्थित त्रिभुवन के एक अवैध गाला व तीन रूम पर थोड़ा कार्यवाही की गई तो वही रिंग रोड में बाधा बन रहे शाम कुमार गुप्ता के 11 रूम पर भी प्रभाग क्षेत्र अधिकारी सुधीर मोकल की टीम द्वारा थोड़ा कार्रवाई की गई इसी तरह कल्याण पूर्व के 4/ जे प्रभाग क्षेत्र में स्थित क्रिस्टल प्लाजा इमारत के पास आरक्षित जगह पर में एटीसी टेलकम इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लगाए गए मोबाइल टावर पर प्रभात क्षेत्र अधिकारी भरत पाटिल व उनकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए टावर की बिजली आपूर्ति खंडित कर मीटर महावितरण कार्यालय में जमा कर दिया महानगर पालिका द्वारा लगातार जारी कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट