पडोसी ही निकला चोर, मामला दर्ज।

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शिवराम नगर,कामतघर निवासी हरिप्रसाद नारायण चिलुका ने पड़ोसी पर ही घर में चोरी करने का आरोप लगाते हुए नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है.नारपोली पुलिस ने पडोसी मन्नु वसंत झा के खिलाफ भादंवि के कलम 454,457,511 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरिप्रसाद चिलुका (28) अपने घर को बंद कर रिश्तेदार के यहाँ गया था.पडोस में रहने वाले मन्नु झा ने मध्य रात्रि के दरमियान घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया.किन्तु चोरी करने में असफल रहा.चिलुका ने मन्नु झा के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है.किन्तु मन्नु झा अपने ऊपर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद फरार हो चुका है.जिसे स्थानीय पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही है.इस घटना की जांच पुलिस हवलदार वोड़के कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट