सबका साथ और गंगा साफ के लक्ष्य लेते हुए सेवानिवृत्ति ऑर्मी टीम प्रयागराज से पैदल यात्रा कर पहुँचे बरारी

झारखंड ।। आर्मी के टीम गंगा को अविरल व निर्मल हुए सेवानिवृत्त छह सदस्यीय टीम प्रयागराज से पैदल यात्रा कर  सोमवार को भरतीय सेवानिवृत्त आर्मी की छह सदस्यीय टीम  गंगा को स्वस्छ एवं  निर्मल बनाते हुए बरहरवा प्रखंड के बरारी गांव  पहुंचकर लोगों के बीच अपील की की गंगा में गंदगी न फैलाने और न फैलने दे ,भारत के एक धार्मिक धरोहर का दर्जा भी गंगा को माना जा सकता है कांदा को साक्षी एवं स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारी साझा की वही गंगा के पानी की जांच करते हुए गंगा में समा रहे विभिन्न नदी नालों का जीओ पैकिंग भी किया है।इस दौरान वहां पहुँच कर बर्रा प्रखंड के कनीय अभियंता मोहित कुमार मुखिया शुभा नियम राम सचिव सुरेश कुमार विश्वास वार्ड पार्षद सहित अन्य स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता के साथ फूल माला का माल्यार्पण कर सभी रिटायर्ड आर्मी टीम को सम्मानित भी किया है वहीं टीम समूह का मार्गदर्शन करते हुए  गोपाल शर्मा ने बताया कि हमारी शाह सदस्य टीम प्रयागराज से गंगा के वन उत्तर एवं विचित्र गंदगी की सफाई करते हुए पैदल यात्रा कर  झारखंड के साहिबगंज जिले में पहुंचा है,उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर से लगातार यात्रा कर हमलोग झारखंड तो पहुँचे है मंगलवार से फिर से इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए लोगों की जानकारी देते हुए जागरूक करने का उद्देश्य है,वही उक्त टीम में वरिष्ट गोपाल शर्मा,रोहित उराँव,आरपी पाण्डे, इंदुदेवी,रोहित जाट,सरोज त्यागी सहित एनसीबी टीम भी मौके शामिल होते हुए सांहेबगंज सिमा तक छोड़ने पहुँचे।सभी ने अपना अपना अभिवादन प्रकट किया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट