पुलिस ने तीन शराब तस्कर एवं तीन वारंटीयों को किया गिरफ्तार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 27, 2021
- 462 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गावती पुलिस ने तीन शराब तस्कर एवं तीन वारंटी सहित सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गावती थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 2 से छांव चाँद को जाने वाले सड़क में गुप्त सूचना के आधार पर घात लगाए दुर्गावती पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर रविंद्र जायसवाल एवं विक्की जयसवाल दोनों ग्राम डिडिखिली एवं हरिशंकर शर्मा भभुआ के बताए जा रहे हैं।
शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से बाइक पर शराब लेकर बिहार में आ रहे थे जैसे ही कुलड़िया मोड़ के पास पहुंची दुर्गावती पुलिस को देख कर छांव चांद रोड में बाइक लेकर भागने लगे लेकिन दुर्गावती पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को दौड़ाकर पकड़ लिया
उनकी तलाशी ली गई तो हरिशंकर शर्मा भभुआ निवासी जिनके पास से 48 पीस 8 पीएम का टेट्रा पैक 180 ml साथ में 8 पीस रॉयल स्टैज व्हिस्की 375 एमएल शराब तो वहीं दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिड़िखिली निवासी विक्की जायसवाल एवं रविंद्र जायसवाल के पास से 8 पीएम का 121 पीस टेट्रा पैक 180ml का अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया। शराब एवं बाइक के साथ तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही दुर्गावती पुलिस के द्वारा तीन वारंटी ओं को गिरफ्तार किया गया। जिसमें चुन्नू तिवारी पिता स्व नन्हकू तिवारी ग्राम जमुरनी एवं जालंधर कुमार एवं राम दिहल बैठा ग्राम बडूरी के बताए जा रहे हैं। सभी लोगों को गिरफ्तार कर दुर्गावती पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर