25 घरों में बिजली चोरी, कराई गई एफआईआर

मैनपुरी ।। बिजली टीमों ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। कार्रवाई में 25 घरों में बिजली चोरी पायी गई। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। डिस कनेक्शन अभियान में 801 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। उधर अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल और अधिशासी अभियंता जीसीएल भटनागर ने विभिन्न उपकेंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

अवर अभियंता औंछा विशंभर सिंह ने टीजीटू सुभाष पटेल, लाइनमैन नरवेश के साथ ग्राम नगला कायस्थान में चेकिंग की। गांव में पूर्व में बकाए पर कटे कनेक्शनों में सुखदेवी, रामरतन सिंह, चरन सिंह, हरिमुख, लल्लू सिंह, शारदा देवी, सुधा देवी के कनेक्शन जुड़े पाए गए। एसडीओ दिलीप भारती की देखरेख में अवर अभियंता मीठेपुर रवीशंकर ने विजिलेंस टीम के साथ ग्राम नगला प्रेमी में छापेमारी की। जहां सरवर सिंह, नरायन सिंह, अनिल कुमार, राजेश, तारा सिंह, सतेंद्र यादव, श्याम विहारी, बलराम, वीरपाल के घरों में बिजली चोरी पायी गई।

कुरावली में भी हो रही थी बिजली चोरी

मैनपुरी। जेई कुचेला नरायन सिंह ने टीम के साथ ग्राम डूडीवरी में पूर्व में बकाए पर कटे कनेक्शनों को चेक किया। जिसमें बिल जमा किए बिना छह लोग कनेक्शन जोड़े पाए गए। जेई कुरावली मनोज कुमार ने अपनी टीम के साथ कुरावली और ग्राम करीमगंज में चेकिंग की। जिसमें मनोज कुमार मोहल्ला महाजनान, संजेश निवासी देवीनगर तिराहा, प्रभाकर निवासी करीमगंज के घरों में बिजली चोरी पायी गई। सभी के खिलाफ बिजली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट