अंतराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मोहानिया ने रामगढ़ को 18 रनों से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

मैन ऑफ द मैच धनंजय पांडे तथा मैन ऑफ द सीरीज हिमांशु को दिया गया



कैमूर (भभुआ)।। रामगढ़ रविवार को रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित हाई स्कूल के मैदान पर अंतराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रॉयल क्रिकेट क्लब रामगढ़ और विनर क्रिकेट क्लब मोहनिया के बीच खेला गया मोहनिया ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 बनाया मोहनिया के तरफ से रजत ने सर्वाधिक 43 रन बनाया जबकि रामगढ़ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना पायी इस तरह इस मैच को मोहनिया ने 18 रनों से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। रामगढ़ के तरफ से  धनंजय पांडेय ने सर्वाधिक 68 रन बनाये इसलिये इनको मैन ऑफ द मैच दिया गया।और मोहनिया के हिमांशु को मैन ऑफ द सीरिज दिया गया . इस मौके पर  S.D.O आशुतोष सिंह ने इस तरह के बेहतरीन खेल आयोजन कराने पर R. C. C के सभी सदस्यों की जमकर तारीफ कि तथा आगे भी जारी रखने के लिये प्रोत्साहित किया।।उपविजेता का शानदार ट्रॉफी रॉयल क्रिकेट के अध्यक्ष आफताब अहमद सचिव गुड़ु गुप्ता तथा आशुतोष सिंह एसडीओ पॉवर ग्रिड रामगढ़ द्वारा विजेता का शानदार ट्रॉफी दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आराध्या इलेक्ट्रॉनिक द्वारा और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गौरव मोबाइल केयर सेंटर द्वारा दिया गया।इस मुकाबले में अम्पायरिंग की भूमिका में संजय तिवारी और अफरोज आलम रहे। मैच का आंखों देखा हाल अजय गुप्ता,रामकिशन सिंह और दिनेश गुप्ता  द्वारा लोगों को सुनाया गया। स्कोरिंग की भूमिका में आशिक और प्रिंस यादव रहे। इसे सफल बनाने में समाज सेवी सुनील सिंह,अभिजीत पांडे,छात्रसंघ अध्यक्ष दिलीप यादव,गुड़ु अग्रहरि,अनुराग सिंह, दीपक यादव,धीरज सिंह,गुड़ु सिंह,रवि,प्रिंस तिवारी,सीटू तिवारी,रौशन सिंह, अरुन ,प्रीतम,शिवम एवम सभी रॉयल क्रिकेट क्लब के सदस्य सहित हजारों दर्शकों ने रोमांचक खेल का आनंद लिया। इस दौरान विजेता टीम को 25 हजार तथा उपविजेता टीम को 15 हजार का चेक देकर पुरस्कृत किया गया । दर्शकों के द्वारा बेहतरीन खेल खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों की तारीफ की गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट