एक ही रात में दो घरों में हुई चोरी के मामले में पुलिस खाली हाथ

इनायत नगर थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने दिया था घटना को अंजाम 


पुलिस की निष्क्रियता बनी चर्चा का विषय ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। इनायत नगर थाना क्षेत्र के किनौली गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई एक ही रात में दो घरों में चोरी के मामले में अभी भी पुलिस खाली हाथ है। हालांकि मामले में पीड़ित गृहस्वामियों की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए बहुत जल्द चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी इनायत नगर पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।

ज्ञातव्य हो कि फरवरी माह में ही लगभग दो सप्ताह पूर्व कुचेरा बाजार निवासी घनश्याम कौशल के घर के बरामदे में खड़ी मोटरसाइकिल को चोरों ने पार कर दिया था। जिसकी तहरीर पीड़ित घनश्याम कौशल द्वारा पुलिस को दी गई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए बहुत जल्द ही खुलासा करने की बात कही गई थी। जिसका इनायत नगर पुलिस अभी खुलासा नहीं कर पाई थी कि दूसरी घटना किनौली गांव में बीते 23 फरवरी की रात में चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर नगदी 32 हजार व लगभग पांच लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित गृहस्थी के कीमती सामान पर हाथ साफ कर पार कर दिए थे। जिसकी तहरीर पीड़ित गृहस्वामियों किनौली पूरे सोनस निवासी बोधराज तथा किनौली पूरे राजाराम निवासी हरीराम द्वारा इनायत नगर पुलिस को देते हुए चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व चोरी हुए अपने सामानों की बरामदगी के साथ-साथ कार्यवाही की मांग की थी। जिससे चोरों द्वारा क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को भविष्य में दोहराया न जाए। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी इनायत नगर पुलिस अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है। इधर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दी है। जिससे चोरों का मनोबल और भी बढ़ता जाएगा। स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर लोगों द्वारा उठने लगा सवाल। आखिर थाने से महज 1 किलोमीटर दूर स्थित गांव में जब चोरों द्वारा ताबड़तोड़ चोरियों की घटनाओं को दिया गया अंजाम तो थाना क्षेत्र के अन्य लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी इनायत नगर पुलिस। लोगों का मानना है कि जब चोरी जैसी जघन्य घटनाओं का पर्दाफाश नहीं करेंगी पुलिस तो क्षेत्र में कैसे रहेगा अमन चैन। पुलिस की कार्यशैली को देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है साथ ही साथ न्याय मिलने की उम्मीद भी समाप्त होती जा रही है। स्थानीय पुलिस की कार्यशैली व चोरों द्वारा क्षेत्र में लगातार दी जा रही घटनाओं को अंजाम से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरियों का खुलासा कर दिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट