झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने वाले अन्र्तराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 02, 2021
- 292 views
अयोध्या ।। सरकारी / निजी पेट्रोलियम कम्पनियाँ इंडियन आयल कार्पोरेशन, इण्डेन गैस आदि तथा विभिन्न लोकप्रिय वेबसाइट नापतोल, बजाज फाइनेन्स, कोटेक, अमेजन का प्रतिरूपण तैयार कर गैस एजेन्सी, पेट्रोल पम्प आदि की डीलरशिप तथा लोन आदि का झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने वाले अन्र्तराज्यीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ कुमार सिंह उर्फ अर्जुन कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार कौशिक पता 118 घोरांग थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर हाल पता – 394 मानवता नगर थाना कनाड़िया जनपद इन्दौर म0प्र0 का है ।
बरामदगी का विवरण –– आनलाइन फ्राड में प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड व अन्य फर्जी दस्तावेज ।
दिनांक 18.09.2020 को वादी श्री राम अजोर यादव पुत्र अशर्फी लाल यादव नि0 ग्राम बैसिंह पोस्ट दर्शन नगर थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या द्वारा थाना साइबर क्राइम पर शिकायती प्रा0पत्र प्रस्तुत किया कि मेरे व्हाट्सएप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ था जिसमें इण्डेन गैस एजेन्सी, पेट्रोल पम्प के लाइसेन्स हेतु आवेदन मांगे गये थे । उक्त मैसेज पर दी गयी वेबसाइट इण्डेन गैस एजेन्सी पर अपनी जानकारी दर्ज की गयी तथा उक्त वेबसाइट के अधिकारी के रूप में अपराधियों द्वारा भिन्न – भिन्न मद (रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट फीस, सिक्योरिटी फीस, एश्योरेन्स फीस, सर्वे आदि) के रूप में 14,43,400/- रूपये फर्जी खातों में जमा करा लिए । उक्त धोखाधड़ी के सम्बन्ध में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त घटना का संज्ञात लेते हुए श्री राम कुमार अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ द्वारा साइबर अपराधियो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में श्री संजीव गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र, श्री दीपक कुमार उप महानिरक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या तथा श्री त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ के दिशा-निर्देशन में टीम का गठन किया गया । श्री पलाश बंशल सहायक पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या की टीम द्वारा इन्दौर, उज्जैन (मध्य प्रदेश), झारखण्ड आदि राज्यों में सुरागरसी पतारसी तथा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी । सूचना संकलन के आधार पर पाया गया कि एक संगठित साइबर अपराध करने वाला गिरोह का सदस्य सौरभ कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार कौशिक पता 118 घोरांग थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर हाल पता – 394 मानवता नगर थाना कनाड़िया जनपद इन्दौर म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया । हिरासत में लेने पर साइबर ठगी से सम्बन्धित बरामद मोबाइल में फर्जी आधार कार्ड की प्रति, सरकारी वेबसाईटों से मिलते जुलते पंजीकृत 10 फर्जीवाडे में प्रयुक्त डोमेन नेम, कई बैकों के खाते रजिस्टर मोबाइल नं0 व इन्टरनेट बैकिंग के यूजर आई0 डी0 व पासवर्ड संरक्षित मिले । गहन पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि सौरभ कुमार सिंह उपरोक्त अपने अन्तराज्यीय गिरोह के सदस्यो में से एक है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर नौकरी की तलाश कर रहे भोले भाले लोगो का रिज्यूम अपनी प्लेसमेन्ट एजेन्सी में इकट्टा करवाकर उनकों Navy, BSF, Railway में चयनित होनें की फर्जी काल करके सीट कन्फर्म करवाने हेतु खाते में पैसा जमा करने को कहता था तथा इसी दौरान उनके Resume एवं बैंक खाते में अंकित मोबाइल नम्बर पर भेजा गया ओ0टी0पी0 पूछकर उनके खाते में जमा धनराशि को निकाल लेता था, तथा यहाँ से इकठ्ठा पैसों को निकालने के नाम पर गूगल पर एड्वरटाईजमेंट, प्रमोशनल मेसेज और शार्ट वीडियो बनाकर एसे लोगों को टार्गेट किया जाता था जिनका किसी कारणवश बैंको द्वारा लोन पास नहीं हो सका और उनकों बताया जाता था कि उनका सिविल स्कोर ठीक नहीं है । जिसके कारण उनका लोन नहीं हो सका है तथा सिविल स्कोर ठीक करवाने के नाम पर उनके बैंक खातों की डिटेल ले ली जाती थी और उनके बैंक खातों को हम लोगों द्वारा आपरेट किया जाता था तथा उसमें ठगी का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता था और बाद में ए0टी0एम0 आदि के माध्यम से उक्त धनराशि को निकाल लिया जाता था उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या पर की जा रही है ।
रिपोर्टर